औरंगाबाद- औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह पुलिस गाड़ी मंत्री श्रवण कुमार के काफिले में शामिल थी और तेजपुरा गांव के पास असंतुलित होकर नहर में पलट गई. जिसमे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार पटना से सड़क मार्ग से डेहरी जा रहे थे. दाउदनगर से वे पटना कैनाल का रास्ता पकड़ कर आगे जा रहे थे. इसी दौरान तेजपुरा गांव के पास गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में एस्काॅर्ट वाहन में मौजूद 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. तत्काल सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया. वहां दो दुर्घटना में घायल दो पुलिसकर्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीण विकास मंत्री के काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार की और से बताया गया है कि “घटना के बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायल पुलिसकर्मियों को खाई में गिरी गाड़ी से बाहर निकाला. घायल पुलिसकर्मियों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं. जबकि घायल हुए शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है”.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








