जमशेदपुर- जमशेदपुर में एक शादी समारोह के दौरान नजराना लेने पहुंचे किन्नर के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक किन्नर बुरी तरह से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना टेल्को स्थित तार कंपनी मैदान का है.
बताया जा रहा है शादी समारोह में एक किन्नर गुट से कुछ वहां बधाई लेने पहुंचे थे.वहां उन्होनें देखा कि दूसरा किन्नर गुट पहले से पहुंचा हुआ था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की लात घुसो के साथ तलवारें चलनी शुरु हो गईं. जिसमें एक गुट के पांच किन्नर घायल भी हुए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
मामले में सहयोगी किन्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि धंधे में वर्चस्व को लेकर कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर शहर में गुंडागर्दी करते हैं. पहले वे ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदसलूकी किया करते थे, जब उन्हें वहां से खदेड़ा गया तो अब पारंपरिक धंधे यानी शादी- विवाह और छठी- छिल्ला में पहुंच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बात को लेकर दूसरे गिरोह के सदस्यों ने हमला कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)