पटना- महापर्व छठ का आज पहला अर्घ्य है. आज लोग संध्या बेला में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसको लेकर अब राजधानी पटना सहित सभी जिलों के अलग-अलग छठ घाट पर लोग पहुंचने लगे हैं. छठ घाटों पर स्थानीय पूजा समिति और प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं हैं. जिससे किसी तरह की परेशानी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को ना हो.
पटना सहित गंगा के किनारे बसे शहर भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सारण, वैशाली, खगड़िया, लखीसराय, समस्तीपुर आदि जिलों में गंगा किनारे बने छठ घाट पर दोपहर से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. क्योंकि गंगा किनारे छठ पर्व करने काफी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में यहां गंगा किनारे जगह लेने के लिए समय से पहले लोग दउरा लेकर पहुंचने लगते हैं.
इधर, रांची नगर निगम के द्वारा छठ व्रत के लिए कई प्रबंध किए गए हैं. छठ घाट के नजदीक महिला छठव्रती के लिए कपड़ा बदलने का स्थान बनाया गया है. वहीं छठ घाट की साफ सफाई की गई है. गौरतलब है कि रांची में नगर निगम के द्वारा 71 छठ घाट सूचीबद्ध है जहां इस साल लाखों श्रद्धालु 19 और 20 नवंबर को एक साथ भगवान सूर्य की आराधना करते नजर आएंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तालाब की गहराई और पूर्व के अनुभवों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन के द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं. अर्घ्य के दौरान पानी के अंदर जाने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है. इसके अलावा चेतावनी पट्ट भी लगाई गई है, जिससे किसी तरह का खतरा न हो. वहीं, अर्घ्य के दौरान एनडीआरएफ की टीम भी गोताखोरों के साथ मौजूद रहेगी. जिससे आपात स्थिति में राहत बचाव किया जा सके.