गिरिडीह- गिरिडीह से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां बारात से घर वापस आ रही स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे समेत 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही, घटना की सूचना मिलने पर सीएम हेमंत ने दुख जाहिर किया है. सीएम ने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीटर) में लिखा है कि गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दें.जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’