बेगूसराय- बिहार के बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तलवारबाजी के साथ जमकर मारपीट होने की खबर सामने आ रही है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी शोकहरा वार्ड नंबर 18 की है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.बताया जा रहा है तलवारबाजी के कारण एक पक्ष के आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं।
वहीं हमले में घायल महिला ने बताया है कि पड़ोस के रहने वाले नारायण पोद्दार और शिवनारायण पोद्दार के द्वारा उसकी जमीन पर जबरन घर बना रहा था। घर बनाने से मना किया तो इसी से नाराज होकर लाठी डांटे लोहे के रॉड और तलवार से पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला पुरुष समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार जब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो फुलवरिया थाने की पुलिस में उनकी एक नहीं सुनी और वहां से वापस भेज दिया। अब परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।