पटना- पटना के चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ताओ में से एक गोरख राय को झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किया है। गोरख राय और उसके दो भाई पप्पू राय और धप्पू राय पर 25 लाख की सुपारी देकर बीजेपी नेता नीलेश मुखिया की हत्या कराने का आरोप है.
सीटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने झारखंड के लोहरदगा स्थिति जंगलों से गोरख राय को गिरफ्तार किया है। गोरख राय के दो भाई पप्पू औऱ धप्पू राय अब भी फरार हैं. सीटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि अब तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके है. 4 लोग अब भी फरार हैं. गोरख राय भी पहले हरिद्वार भाग गया था अब झारखण्ड से पकड़ा गया है.
बता दें बीते 31 जुलाई को राजधानी पटना के दीघा घाट थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता नीलेश मुखिया पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। कार्यालय जाने के दौरान अपराधियों ने उनको 7 गोलियां मारी थी। गंभीर रूप से घायल हुए नीलेश मुखिया को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)