पटना- पटना से सटे मनेर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। साथ ही दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। गोलीबारी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है।
मामला मनेर थाना क्षेत्र के नगवा गांव की है. नगवा गांव निवासी मेघनाथ राय ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अरुण राय और उनके सहयोगियों ने जमीनी विवाद को लेकर खेत में पहुंचकर मारपीट की और सरेआम गोलीबारी करने लगे। गोलीबारी की घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का मौहाल बना हुआ है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)