यूपी- यूपी के सम्भल में एक महिला की दिन दहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगो ने महिला का खून से लथ-पथ शव देखा और मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई। महिला की हत्या का आरोप पति पर ही लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय मृतक महिला रौनक की शादी 5 साल पहले शाहनवाज के साथ हुई थी. ससुराल वालों से विवाद के चलते मृतका अपने पति और एक बच्चे के साथ अलग किराए के मकान में रह रही थी. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे रौनक का पति शाहनवाज अपने बच्चे को लेकर बाहर गया था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने रौनक का गला कटा हुआ और शव को खून से लथपथ देखा तो चीख-पुकार मच गई.
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पति शाहनवाज के खिलाफ 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)