जमुई- बिहार के जमुई में बालू माफिया की दबंगई सामने आई है. बालू माफिया ने दिन दहाड़े SI को ट्रैक्टर से हमला कर कुचल दिया। SI का नाम प्रभात रंजन है. साथ ही इस हमले में एक होमगार्ड जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। होमगार्ड जवान का नाम राजेश कुमार साव है.
घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे के करीब की है. घटना जमुई के गरही थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही गरही थाना प्रभारी अमरेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है गश्ती के दौरान बालू ट्रैक्टर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. इस पर पुलिस को देख ट्रैक्टर के चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए वहा से भाग गया. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में बैठे दारोगा प्रभात रंजन और होम गार्ड के जवान राजेश कुमार साव को संभलने तक का मौका नहीं मिला और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डॉक्टरों ने 2018 बैच के SI प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया वहीं होम गार्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है.