पटना- पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बीजेपी लीडर सह जमीन व्यासाई आलोक शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के नहर रोड चुलहाई चक के पास अंजाम दिया गया। दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहोल बना हुआ है। बताया जा रहा है तकरीबन 4 से 5 अपराधी बाइक पर आए थे,जिन्होंने मौका मिलते ही आलोक शर्मा के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में उनके साथियों ने उन्हें राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया.जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखे बरामद किए है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ थाना के मौर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले बिल्डर आलोक शर्मा की आज हत्या कर दी गयी. आलोक शर्मा शुक्रवार की दोपहर अपनी कार से रूपसपुर नहर रोड पर खगौल के रास्ते बेली रोड जा रहे थे. खगौल से आगे बढ़ते ही दो बाईक पर 5 अपराधियों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बिल्डर जब चुल्हाईचक के पास पहुंचे तो अपराधियों ने दोनों तरफ से उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया. बीच सड़क पर अपराधी फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर रहे थे. एक गोली लगने के बाद आलोक शर्मा की कार का संतुलन बिगड़ गया और अपराधियों की एक बाइक से उनकी कार जा टकरायी. बाईक को गिरा हुआ छोड़कर अपराधियों ने आलोक शर्मा को गोलियों से भूना और फायरिंग करते हुए निकल गये.