चाईबासा- पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने IED बम बनाने के सामान के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार माओवादियो में टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसीपी स्थित स्कुलसाई टोला निवासी डेबाय पुर्ती उर्फ लेगेसे पुर्ती (उम्र- 28 वर्ष) पिता- स्व. सोनाराम पुर्ती, टोन्टो थाना के हुसीपी के स्कुलसाई टोला के रहने वाले जुरिया बहांदा उर्फ माटा बहांदा (उम्र- 28 वर्ष) पिता- बिहरा बहांदा, गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोईपाईससांग स्थित बंग्लासाई टोला के रहेने वाले लेबिया बोईपाई (उम्र- 21 वर्ष) पिता- सोनाराम बोईपाई के नाम शामिल है.
जानकारी के अनुसार, चाईबासा एसपी को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने एक संयुक्त टीम गठित करते हुए मामले में छापेमारी करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश के आलोक में ग्राम हुसीपी में छापेमारी करते हुए पुलिस की टीम ने माओवादी के तीन सक्रिय सदस्यों को पकड़ लिया. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों ने अपने अपराध स्वीकार की है साथ ही उन्होंने पिछले कई माओवादी घटनाओं में सम्मिलित होने की बात भी बताई.
इधर, पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम ने गिरफ्तार माओवादियों द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर आईईडी बम बनाने के कई सामानें बरामद की. पुलिस ने गिरफ्तार सभी तीन माओवादियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है फिलहाल कई अन्य माओवादियों के विरुद्ध पुलिस की टीम छापेमारी अभियान चला रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)