जमशेदपुर- जमशेदपुर में एक महिला कांस्टेबल ने छत से कूद कर जान दे दी है. घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे का है. बताया जा रहा है कि वह छत पर गई और वहीं से छलांग लगा दी. जिसके बाद घायल महिला कांस्टेबल को आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान महिला कांस्टेबल जयललिता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल जमशेदपुर में पदस्थापित थी. और पूरे परिवार के साथ गोलमुरी पुलिस लाइन में रहती थी. वहीं, शुक्रवार को गोलमुरी पुलिस लाइन के छत से कूद कर जान दे दी.
घटना की खबर मिलते ही मौके पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने घर को सील कर दी है. साथ ही पति और बच्चे से भी पूछताछ की जा रही है. वैसे मामला संदिग्ध है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)