पटना- मानदेय दोगुना किये जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका पटना में विरोध प्रदर्शन कर रही थी. आंगनबाड़ी सेविकाओं पर मंगलवार को पटना में लाठीचार्ज भी किया गया था और वाटर कैनन का प्रयोग भी किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाएं विधानसभा घेराव करने के लिए निकली थीं तब पुलिस ने आगे बढ़ने से उनको रोका था. आज भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया. इस बीच आंगनबाड़ी सेविका के 5 सदस्यों को सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है.
आंगनबाड़ी सेविका के नेता कुमार बिंदेश्वर सिंह ने डाकबंगला चौराहे पर पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों को घर जाने को कहा। बिंदेश्वर सिंह ने कहा की अगर वार्ता में पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला तो कल फिर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। फिलहाल सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आज प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है। पांच सूत्री मांगों को लेकर 5 सदस्य टीम सरकार के अधिकारियों से मिलने गये हैं।
आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव के वक्त कहा था कि उनकी सरकार बनेगी तब सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का मानदेय दोगुना किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने सरकार बना लिया लेकिन वादा भूल गये। आज तक इस पर अमल ना तो उन्होंने किया और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया है। अब हमने ठान लिया है कि अब किसी के झूठे बहकावे में नहीं आएंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)