यूपी- प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला हो गया. एक कार सवार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि डॉ. कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन में भाग लेने गाजियाबाद से अलीगढ जा रहे थे. इसी दौरान एक कार सवार और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया और बात मार-पीट तक पहुँच गई. कुमार विश्वास ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर विश्वास ने खुद यह जानकारी शेयर की और बताया कि पुलिस को इन तमाम बातों की जानकारी दी गई है.
इधर, इस तमाम विवाद पर एक डॉ. का बयान सामने आया है. डॉ. ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर ही मार-पीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि हिंडन नदी के पास कवि के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था. मारपीट में पल्लव वाजपेयी नामक डॉक्टर को गंभीर चोट आई है. डॉक्टर का आरोप है कि सिविल ड्रेस पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनको बुरी तरह पीटा.