रांची- सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने, ईडी के गवाहों को धमकाने और ईडी अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के मामले को लेकर ईडी ने बीते दिनों जेल में छापेमारी की थी और सबूत इकट्ठा किया था. अब इसकी जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने होटवार जेल के तीन जेल अधिकारियों को समन जारी किया है. ई़डी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक, जेलर और क्लर्क को ईडी ने समन जारी किया है.
जारी समन के मुताबिक, ईडी ने क्लर्क दानिश को 7 नवंबर (मंगलवार) को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. इसके बाद 08 नवंबर ईडी ने जेलर नसीम और 9 नबंवर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को समन जारी कर ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा है. तीनों से ईडी के अधिकारी इस मामले में पूछताछ करेंगे.
बता दें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर की शाम ईडी ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी. ईडी को सूचना मिली थी कि जेल में बंद ईडी के सरकारी गवाहों को धमकाया जा रहा है. ईडी के अफसरों को फंसाने की साजिश रची जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश हो रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ईडी की छापेमारी में यह सबूत मिले हैं कि जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को नष्ट किया जा रहा है. इसमें जेल प्रशासन अपने तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों की मदद ले रहा है. ईडी को सूचना है कि जेल प्रशासन इस कोशिश में है कि प्रेम प्रकाश और मनी लांड्रिंग केस में बंद अन्य आरोपितों को जेल में जो सुविधाएं दी जा रहीं हैं, वह ईडी को पता न लग जाए. इसी उद्देश्य से सीसीटीवी फुटेज नष्ट किया जा रहा था.