सहरसा- बिहार के सहरसा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे नही दिए जाने पर अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला डाला। घटना के बारे में घर पर मौजूद आरोपी की बुजुर्ग नानी ने ही पुलिस को खबर दी.
मृतक की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि युवक ने पहले अपनी माँ को बांधकर पीटा. फिर इलाज कराने के बहाने से अपने दो दोस्त को घर पर चार पहिया वाहन लेकर बुलाया. जिससे शव को गांव से बाहर लेकर जाने के बाद किसी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं घटना के बाद अपने मायके पहुंची मृतका की पुत्री कंचन देवी ने बताया कि उसे झूठी जानकारी मिली थी कि मां की तबियत खराब है. जब वो यहां पहुंची तब पता चला कि उसके भाई ने ही मां की हत्या कर दी है. घटना के बाद से आरोपी पुत्र चंदन यादव फरार है.
साथ ही मामले में पड़ोसियों ने बताया की आरोपी चंदन यादव कोई नौकरी या कारोबार नहीं करता है फिर भी उसके पास भागवतपुर में आलिशान मकान के अलावा सहरसा सहित पतरघट में जमीन है. चंदन यादव जिले से बाहर लोगों को नौकरी व हाथ देखने के नाम पर ठगी का शिकार बनाकर काफी संपत्ति अर्जित कर चुका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बताया मृतिका की मां के बयान पर पुत्र चंदन यादव सहित नवीन यादव और ललन यादव के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।