पटना- बिहार को 11 नए IAS अधिकारी मिले हैं। 11 नए IAS अधिकारियों को बिहार कैडर मिला है। कैडर मिलने के बाद जल्द ही इनकी तैनाती की जाएगी। जिन 11 नए आईएएस अधिकारियों को बिहार कैडर आवंटित किया गया है, उनमें बक्सर की रहने वाली 2022 की सेकंड टॉपर गरिमा लोहिया तुषार कुमार, प्रतीक्षा सिंह, अनुरोध पांडे, कृतिका मिश्रा आकांक्षा आनंद, प्रद्युम्न सिंह यादव, अंजली शर्मा, रोहित कुमार चौधरी, शिप्रा, विजय कुमार और नेहा कुमारी शामिल हैं।