रांची- रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ED की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की टीम शुक्रवार को जेल पहुंची.
बताया जा रहा है कि ईडी को सूचना मिली थी कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश के द्वारा जेल में रहते हुए बाहर के लोगों से संपर्क किया जा रहा है. जिसके बाद ईडी की टीम ने जेल में छापेमारी की है. ईडी को इनपुट मिली थी कि जमीन घोटाला मामले में गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है, और सबूत नष्ट किए जा रहे हैं.