कानपुर- कानपूर में खेत में मेढ़ बांधने को लेकर परिवार के बीच मुठभेड़ हो गई. चचेरे भाईओं ने अपने ही भाई और चाचा के ऊपर फरसे से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में भाई की मौके पर मौत हो गयी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया साथी ही घटना गंभीर रूप से घायल हुए चाचा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
घटना देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव की है जहाँ कैलाश यादव अपने बेटे राजेश यादव के साथ खेत में मेढ़ बांध रहे थे. तभी चाचा रतिराम के लड़के कालका प्रसाद यादव, कमलेश, अमलेश, लाठी डंडे के साथ खेत पर पहुंचे और उनके बीच गाली गलौच के बाद मारपीट होने लगी. राजेश यादव उर्फ अरविंद को चचेरे भाइयों ने उसके सिर पर फरसे से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और चाचा कैलाश गंभी रूप से घायल हो गए.
सभी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस मामले मे पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)