गोपालगंज- बिहार के गोपालगंज में जमीनी विवाद में एक गरीब किसान की बेरहमी सेपिटाई की गई जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. आरोप है कि किसान की आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर बेरहमी से पिटाई की गई. पीड़ित परिवार की तरहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
मृतक का नाम मनोज राम है. वह कुचायकोट के नारायणपुर गांव का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज राम का जमीन के कुछ हिस्से को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद था. इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस झगड़े में मनोज राम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी की गिफ्तारी की मांग की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और आरोपियों के जल्द गिरफ़्तारी की बात कही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)