पटना- पटनासिटी में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों को जब्त किया है. पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस के इस कार्रवाई से पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, छापेमारी पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके हरिमंदिर गली स्थित एक मकान में हुई जहां तीन लाख रुपए का अवैध पटाखा जब्त किया गया। पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने के आरोप में परमप्रित सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध पटाखा और बिना लाइसेंसी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पटना जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई से खाजेकला, मच्छरहट्टा और चौक थाना क्षेत्र के पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने अवैध पटाखा को जब्त कर लिया है वही पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)