भागलपुर- भागलपुर में एक पत्नी ने अपने पति की सरेराह चप्पल से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच सड़क पर ही विवाद शुरू हुआ जिसके बाद पत्नी ने पति की चप्पल से पिटाई कर दी. यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के चुन्नीशाह लेन की बताई जा रही है. यहां घंटों पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इसी दौरान किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पत्नी पति की प्रताड़ना से परेशान थी. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.
पति-पत्नी की बीच सड़क पर हो रही लड़ाई को देखने के लिए आसपास से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गई. इधर लोगों ने घटना की जानकारी 112 की पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम पति-पत्नी को अपने साथ लेकर नाथनगर थाना चली गई.
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी बरारी में रहते हैं. 2018 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही पति हमेशा मारपीट करता रहता था. जब महिला आज अपने सहेली के घर नाथनगर स्थित मानस कामना चौक के पास गई हुई थी. तब उसका पति भी वहां पहुंच गया और विवाद करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला ने पति की पिटाई कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)