रांची- रांची नामकुम इलाके रविवार को जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना तेज़ की आसपास के घरों के शीशे टूटकर बिखर गए जबकि पास के ही एक मंदिर का छत भी टूट गया है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. धमाका नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास हुई है.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर विस्फोट हुआ है वहां व्यक्ति कचरा जलाने गया हुआ था. इस दौरान उसने जैसे ही कचरों पर आग लगाई इसी बीच अचानक तेज धमाका हुआ. जिसकी चपेट में आने से वह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी पुलिस, बम निरोधक दस्ते और एफएसएल टीम को दे दी गई है. घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल में जुटा है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है. वहीं, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)