छपरा- बिहार के छपरा में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पथराव करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सारण जिले के भगवानबाजार थाना के तहत आने वाले नया बाजार इलाके में शुक्रवार सुबह दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई जिसके बाद पथराव किया गया. इस पत्थरबाजी में एक दारोगा, पुलिसकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद मौके पर सारण पुलिस अधीक्षक समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
इस बीच जिला प्रशासन ने अगले दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में वीडियोग्राफी के जरिए अपराधिक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करते हुए डीजे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और प्रतिमा विसर्जन कराया .
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)