बेगूसराय- भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार अक्षरा सिंह ने मंगलवार को बेगूसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. अक्षरा सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. हालांकि अदालत ने उनको 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. जिसके बाद वह कोर्ट से निकल गईं.
दरअसल ये पूरा मामला 24 अक्टूबर 2023 का है. अक्षरा पर आरोप है कि 5 लाख रुपये लेने के बावजूद उन्होंने सिर्फ आधे घंटे तक ही कार्यक्रम किया. उसके बाद वह समस्तीपुर में आयोजित उस म्यूजिकल प्रोग्राम के मंच को छोड़कर चली गईं. उस दौरान अभिनेत्री ने माइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद प्रोग्राम के आयोजन शिवेश मिश्रा ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी.
शिवेश मिश्रा का कहना है कि अक्षरा सिंह को समस्तीपुर जिले के सिंधिया गांव में प्रोग्राम के लिए बुक कराया था. 24 अक्टूबर की रात को 12 बजे वह मंच पर आईं. आधे घंटे तक कार्यक्रम होने के बाद कुछ उत्साहित दर्शकों ने उन पर पैसे लुटाने शुरू कर दिए. जिसके बाद नाराज होकर अभिनेत्री मंच छोड़कर श्रृंगार रूम में चली गईं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बार-बार गुराजिश करने के बावजूद वह मंच पर नहीं आईं. बाद में अक्षरा ने बुकिंग के पैसे भी नहीं लौटाए. इस मामले में उनके पिता को भी कोर्ट में पेश होना था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके.








