डेस्क- मानसून की बारिश का सबसे ज्यादा असर इस वक्त हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मंडी में कई जगह पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है।
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल फटने के बाद मलबा नजर आ रहा है। इसमें करीब 51 लोगों की जान गई है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
साथ ही, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर और उत्तरी छत्तीसगढ़ और गुजरात के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों की बात करें, तो इस दौरान बहुत ज्यादा बारिश उड़ीसा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र में एक दो जगहों पर देखने को मिली है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में भी 13 जिलों में भारी बारिश और 38 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, जुलाई के पहले हफ्ते में भारी बारिश, बादल छाए रहने और शहरी क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना जताई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)