शेखपुरा- बिहार के शेखपुरा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मेहुस थाना प्रभारी प्रवीण चंद्र दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक को जाति पूछकर बेरहमी से पीटा. फिर थाने ले जाकर जमीन पर थूकवाकर जबरन थूक चटवाया. मामले में एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार को निलंबित कर दिया है.
पीड़ित ई-रिक्शा चालक प्रद्युमन कुमार ने बताया कि वे रोज ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता है. सोमवार शाम करीब 7:30 बजे वह शेखपुरा से सवारी लेकर मेहुस गांव गया था. सवारी उतारने के बाद चौक की ओर बढ़ रहा था. तभी एक बुलेट सवार ने उसे ओवरटेक कर रोका और गालियां देने लगा.
पीड़ित ने आगे बताया, मेरा मुंह सूंघकर शराब पीने का आरोप लगाने की कोशिश की गई. पुष्टि नहीं होने पर थप्पड़ मारकर थाने ले गए. वहां भी लाठियों से पीटा गया, गालियां दी गईं. मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान थानाध्यक्ष ने मेरी जाति पूछी. जब प्रद्युमन ने ब्राह्मण बताया, तो थानेदार ने कहा-ब्राह्मण जाति के लोगों को देखना भी पसंद नहीं है. इस जाति से मुझे नफरत है. इसके बाद जमीन पर थूकवाकर जबरन थूक चटवाया गया.
इस घटना में चालक को गंभीर चोटें आईं हैं. परिजनों ने उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है.