डेस्क- मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है और अब वापसी नहीं करेंगी। उन्होंने इसकी वजह भी बताई। साथ ही कहा कि वह किसी बंदिश में रहकर काम नहीं करना चाहतीं।
हिंदी रश’ को दिए इंटरव्यू में गीता कपूर से पूछा गया कि बॉलीवुड में आप कब वापस आ रही हो? हो गया टाइम, बहुत ले लिया ब्रेक। अब आ जाओ। तो गीता बोलीं, ‘नहीं। मुझे लगता है कि हर इंसान को एक कदम पीछे हट जाना चाहिए और नए टैलेंट को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।’
गीता ने आगे कहा, ‘अब दूसरों के आगे बढ़ने और चमकने का समय है। हमें जितना इस इंडस्ट्री से देना था, और जितना काम, पैसों और शोहरत के मामले में जितना आशीर्वाद देना था, मुझे लगता है वो मुझे मिल गया। लेकिन अगर ऐसा कुछ होगा, जहां मेरा इंट्रेस्ट एकदम पीक होगा और मुझे लगेगा कि यार ये मौका मुझे नहीं जाने देना चाहिए, तो हो सकता है तब मैं करूं।’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गीता कपूर ने कहा कि इस वक्त इंडस्ट्री में काम की बहुत तंगी है और ऐसे में बाकी लोगों को ही मौका देना चाहिए। वह बोलीं, ‘फिलहाल वैसे ही काम की कमी है। वैसे ही काम की तंगी है।
आजकल वो फिल्में नहीं बनती हैं, जैसी बन रही थीं हमारे टाइम पर…जहां पर 8-10 गाने हुआ करते थे। बड़े गाने हुआ करते थे। डांसिंग गाने होते थे। तो इतने कम काम में हम भी झड़पें, और दूसरे लोगों को मौका ही ना दें…तो उन्हें करने दो। मैं जहां हूं, वहां खुश हूं।’
गीता कपूर ने यह भी कहा कि वह किसी बंदिश में काम नहीं करना चाहतीं। वह क्रिएटिविटी वाला काम करना चाहती हैं, कोई कॉपी-पेस्ट नहीं। बता दें गीता ने बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर अपना करियर शुरू किया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने फराह खान को ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों के गानों में असिस्ट किया। पिछले कई साल से वह टीवी पर डांस रियलिटी शोज जज करती नजर आ रही थीं।