बगहा- बिहार के बगहा में परिवहन विभाग की टीम पर हमला किया गया. लोगों ने अवैध वसूली का आरोप लगाकर दारोगा को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. बिहार और यूपी दोनों राज्यों के ट्रक चालकों ने मिलकर जांच टीम पर हमला किया है.
परिवहन विभाग के ESI सत्येंद्र कुमार रजक ने इस घटना की सूचना नौरंगिया थाना को दी है. जिसमें बताया गया है कि मदनपुर मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान चालकों औऱ वाहन मालिकों ने बदसलूकी की. सरकारी कार्य में बाधा डाला. साथ ही परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ हाथापाई भी की.
बताया जाता है कि यूपी से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर बालू, ईंट गिट्टी और सीमेंट बिहार के विभिन्न सीमाई गांवों में लाए जाते हैं. लिहाजा ओवरलोडिंग के मामले को लेकर परिवहन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी दौरान इस तरह की घटना हो गयी. इसी क्रम में अवैध वसूली की उगाही का आरोप लगा बिहार और यूपी के ट्रैक्टर चालकों ने हमला बोल दिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.