पटना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी से गायब रहने वाले बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया है.
मधुबनी जिले के झंझारपुर में 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री की जनसभा थी. सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के दर्जनों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी. समस्तीपुर के वरीय उप समाहर्ता अभिराम कुमार की भी ड्यूटी लगी थी. लेकिन ये बिना सूचना के गायब रहे. इसके बाद आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने 3 मई को इसकी सूचना विभाग को दी. साथ ही कार्रवाई करने की सिफारिश की. इस आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोपी अधिकारी अभिराम कुमार से 13 मई को शो-कॉज पूछा. जवाब से असंतुष्ट होते हुए सरकार ने आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. निलंबधन अवधि में आरोपी अधिकारी का मुख्यालय दरभंगा कमिश्नर कार्यालय बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)