बिहार- बिहार के रोहतास में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है. जहां फर्जी दुल्हन ने पहले मध्य प्रदेश के दूल्हे के साथ शादी रचाई और उसके बाद ढाई लाख लेकर फरार हो गई. टॉयलेट का बहाना बनाकर वह चुपके से निकल गई. अब दूल्हे ने पुलिस से गुहार लगाई है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले मोनू राज शिवहरे एक दलाल के माध्यम से ढाई लाख रुपये देकर रोहतास जिले के तिलौथू की काजल कुमारी से शादी रचाने पहुंचा था.
सासाराम के धर्मशाला मोड़ स्थित एक धर्मशाला के कमरे में ही मोनू और काजल की शादी हो गई. शादी के कुछ ही देर बाद टॉयलेट के बहाने नई नवेली दुल्हन फरार हो गई. वहीं धीरे-धीरे लड़की के तमाम रिश्तेदार भी गायब हो गए. हालांकि इस पुरे मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया जो खिड़ को दुहन की चाची बता रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मोनू राज शिवहरे ने बताया कि मध्य प्रदेश में लड़कियों की कमी है. एक महीने पहले गांव में एक दलाल से मेरी मुलाकात हुई तो उसने शादी करवाने का वादा किया. इसके लिए लड़की वालों को ढाई लाख रुपये देने की शर्त रखी.
उसकी बातों में आकर शादी करने को तैयार हो गया. अभी 5 दिन पहले ही मैं भाई के साथ-सासाराम आया था. जहां बिक्रमगंज के होटल में पिंकी देवी ने लड़की को दिखलाया. लड़की पसंद आने पर शादी की बात तय हो गई लेकिन शादी के बाद वह फरार हो गई.
वहीं ठगी का शिकार होने के दूल्हा मोनू राज थाना पहुंचा और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. इस स्टोरी को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में सासाराम के तकिया मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही पिंकी देवी की भूमिका महत्वपूर्ण है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उसने ही धर्मशाला के एक कमरे में शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए कैश लिया और फर्जी शादी कराई. इस शादी में न केवल दुल्हन फर्जी है, बल्कि बहन, चाचा और मामी भी फर्जी रिश्तेदार हैं.