गया- बिहार के गया में पैसे मांगने पर एक व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. जहरीला कोल्ड ड्रिंक पिलाए जाने से उसकी मौत हो गई. यह घटना गया के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले झूलन रजक कमेटी का पैसा मांगने राजेंद्र रजक के पास गए थे. आरोप है कि इस बीच झूलन रजक को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया गया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही झूलन रजक छटपटाने लगे.
इस बीच उन्होंने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया गया है. यह सुनते ही परिजन तुरंत ढोलकिया गली पहुंचे. झूलन की तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. मामले की जानकारी कोतवाली थाना की पुलिस को दी गई. कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.