पटना- बिहार के एक डॉक्टर से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। पैसे की डिमांड देवघर जेल से की गयी है। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। डॉक्टर का नाम सूर्यनंदन सिंह बताया जा रहा है.
कॉल करने वाले ने खुद की पहचान परिहार के रूप में की कहा कि वो देवघर जेल से बोल रहा है। 4 जून की दोपहर करीब 2 बजे उसने फोन करके 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। डॉक्टर ने इस मामले की सूचना तुरंत जिले के वरीय अधिकारी को दी।
जिस नंबर से कॉल आया था, वह बाद में बंद मिला। 9 जून को दोपहर करीब पौने एक बजे फिर उसी नंबर से कॉल आया। डॉक्टर ने पहले फोन नहीं उठाया। लेकिन दोबारा कॉल आने पर उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित किया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
10 जून की सुबह 11 बजे के करीब डॉक्टर ने जमुई सदर थाना में आवेदन दिया। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। टाउन थाने के अवर निरीक्षक शेखर सौरव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना से डॉक्टर का परिवार भी भयभीत है। जिला आईएमए के सदस्यों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिलकर शिकायत की और सुरक्षा की मांग की है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)