पटना- जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान पर हमला बोला है. हालांकि उन्होंने चिराग का नाम नहीं लिया है. जीतनराम मांझी ने चिराग पर न सिर्फ रैली में भीड़ मैनेज करने का आरोप लगाया बल्कि वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है.
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि कुछ लोग रैली में भीड़ दिखाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. 30 गाड़ियां होती है और 10-10 गाड़ियों में बैठे लोग जगह बदल-बदल कर जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. हम ऐसा करने में विश्वास नहीं रखते हैं. मांझी ने कहा कि जो ताकतवर होता है, वह समय पर बोलता है. जब समय आएगा, तब हम अपनी बात रखेंगे.
दरअसल, चिराग पासवान ने आरा में रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश की है. अब हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने चिराग की रैली में जुटी भीड़ को लेकर उन पर चुटकी ली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
साथ ही ये बताने की कोशिश की है कि पैसे खर्च कर तो कोई भी भीड़ जुटा सकता है. उन्होंने कहा कि हमने भी जहानाबाद, गया, पूर्णिया, जमालपुर और मुंगेर में बड़ी रैली की है, जहां लाखों की संख्या में लोग आए थे.
जीतनराम मांझी ने कहा कि जब इमामगंज में उपचुनाव हो रहा था और मेरी बहू दीपा मांझी वहां से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही थी, तब चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार करने का वादा किया था लेकिन वह बोलकर भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि हम वैसे लोग नहीं हैं कि बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं.