बेगूसराय- बेगूसराय में महज 10 रुपये के मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैला दी. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. .
घटना NH-31 फोरलेन पर बलिया थाना क्षेत्र के जयंती पेट्रोल पंप सदानंदपुर ढाला की है. बताया जाता है कि दोपहर के समय दो युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर आए और दो सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल भरने के दौरान मीटर 10 रुपये से शुरू होने को लेकर उन्होंने नोजल मैन से विवाद किया.
बताया जाता है कि शुरुआती बहस के बाद आरोपी वहां से चले गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ दोबारा लौटे. पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने नोजल मैन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद बदमाशों ने हाथ में पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ मचाई और करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की.
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. नोजल मैन मैनेजर के कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाता है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों का नाम छोटू, रजनीश और मोनू शामिल है. इनके पास से पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)