पलामू- पलामू पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चार वर्षों से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए एक शादी के घर में रिश्तेदार बनकर पहुंची और आरोपी को दबोचा.
मिली जानकारी अनुसार, शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी दिलीप महतो के साले की शादी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप महतो इस शादी समारोह में भाग लेने वाला है. जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस की टीम खुद को रिश्तेदार बताकर शादी समारोह में पहुंच गई.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ढोल भी बजाया और परिवारों के साथ घुल मिल गए. जैसे ही दिलीप महतो वहां पहुंचा पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चार वर्षों से फरार था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दिलीप महतो 2017 में भी दुष्कर्म के आरोप में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद उसने गांव में एक और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बाद में उक्त मामले को पंचायत स्तर पर सुलझा लिया गया था, लेकिन उक्त घटना के बाद उसने एक और दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया था.