शिवहर- बिहार के शिवहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां वहां 14 साल की एक बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि वह डीजे की तेज आवाज से बेहोश हो गई थी. बच्ची पहले से हृदय रोग से पीड़ित थी.
बच्ची शहर के वार्ड नंबर 5 के रसीदपुर गांव की रहने वाली थी. उसका नाम पिंकी कुमारी था. वह हृदय रोग से पीड़ित थी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे पड़ोसी सोनफी साह के पोते की शादी का मटकोर पूजा का कार्यक्रम था. इस दौरान डीजे रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी. पिंकी अपने परिजनों के साथ घर के बाहर शोभायात्रा देखने निकली थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अचानक डीजे की तेज आवाज सुनकर पिंकी बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद परिजन उसे बाइक से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के नाम पर औपचारिकता की गई. उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गई है.