पटना- पटना में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है जहां पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी एक रिटायर्ड डॉक्टर दंपति से साइबर ठगों ने 1.95 करोड़ रुपये की भारी रकम ठग ली.
ठगों ने उन्हें डिजिटल तरीके से 12 दिनों तक घर में ही अरेस्ट करके बैंक से RTGS के जरिए पैसे निकलवा लिए. पीड़ित डॉक्टर राधे मोहन प्रसाद और उनकी पत्नी PMCH से रिटायर्ड हुए हैं
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 21 मई को डॉक्टर दंपति के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बताया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने डॉक्टर को धमकी दी कि उनके नंबर से एक बड़ी धोखाधड़ी हुई है और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. साथ ही, उन्हें ‘मोस्ट वांटेड’ बताते हुए कहा गया कि अगर वे पैसे नहीं भेजेंगे, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अपराधियों ने वीडियो कॉल पर पूरा रूम में थाना और कोर्ट बना रखा था. लगातार धमकी देते हुए इस वारदात अंजाम दिया गया. डर के मारे डॉक्टर दंपति ने ठगों की बात मान ली. इसके बाद ठगों ने उन्हें लगातार 12 दिनों तक वीडियो कॉल पर रखा और उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी.
इस दौरान ठगों ने उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल कर ली और RTGS के जरिए 25-25 लाख रुपये के कई ट्रांजैक्शन करवाए. कुल मिलाकर, उन्होंने डॉक्टर दंपति से लगभग 1.95 करोड़ रुपये ठग लिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पत्रकार नगर थाना में शिकायत : जब डॉक्टर दंपति को समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं, तो उन्होंने पत्रकार नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कई धारा और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से ठगों का पता लगाया जा रहा है.