डेस्क- बेंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ मामले में FIR दर्ज हो गई है। RCB और आयोजकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और उन पर केस दर्ज किया गया है। इस FIR में गैर इरादतन हत्या जैसे आरोप भी लगाए गये हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर, इवेंट कंपनी DNA नेटवर्क्स और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराया गया है.
वहीं एक अधिवक्ता नटराजा शर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, KSCA के अधिकारियों और RCB खिलाड़ियों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी ने कार्यक्रम के आयोजन और भीड़ प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती, जिससे यह त्रासदी घटी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बुधवार को ये हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी.चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की विक्ट्री परेड निकाली जानी थी, इसी में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे.