रांची- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कार्यपालक अभियंता बिल रिलीज करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के पास की गई थी.
मिली जानकारी अनुसार, पूरा मामला बिल के भुगतान से संबंधित है. ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार का काफी बिल बकाया था.
बिल रिलीज करने को लेकर कार्यपालक अभियंता लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. तंग आकर ठेकेदार के द्वारा मामले की जानकारी और लिखित शिकायत झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पहले मामले की जांच की. जब आरोप में सत्यता पाई गई तब गुरुवार को कार्यपालक अभियंता को पकड़ने के लिए ब्यूरो के द्वारा जाल बिछाया गया.
जैसे ही ठेकेदार के द्वारा कार्यपालक अभियंता को 60 हजार रिश्वत दिया गया वैसे ही पीछे से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंच गई और कार्यपालक अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)