बोकारो- बोकारो स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलस गए. सभी जख्मी मजदूरों को प्लांट के अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल एक निजी कंपनी के कर्मचारी है. मजदूर SMS-2 में कार्य कर रहे थे कि इसी दौरान हॉट मेटल गिर गया, जिसमें पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए.
फिलहाल सभी मजदूरों का BGH में इलाज चल रहा है. घायलों में समर कुमार, छोटेलाल मांझी, रुपलाल गोराई, नंदकिशोर और आंनद मडंल शामिल है. घटना देर रात को हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
SMS-2 में इस दुर्घटना से हड़कंप मच गया. सभी मजदूर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि हमेशा ही कुछ न कुछ घटना हो रही है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन कुछ नहीं कर रही है.
हालांकि घटना के बाद बीएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया गया. वहीं, BGH के डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है.