हजारीबाग- हजारीबाग के केरेडारी में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो स्कैनिया वाहनों को अपना निशाना बनाते हुए वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि रविवार 1 जून की रात करीब 8 बजे उग्रवादियों ने पहले वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया. गोलीबारी की घटना में एक युवक के घायल होने की भी सूचना है. आग लगने से दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर कौशल जी के नाम से एक पत्र भी बरामद हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटनास्थल से नक्सलियों के पत्र में संगठन ने एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी सहित डीओ होल्डर कंपनियों को चेतावनी दी है कि संगठन से बातचीत किए बिना किसी भी प्रकार का कार्य शुरू न करें.
इस पत्र के माध्यम से यह भी धमकी दी गई है कि अगली बार इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों की होगी.
वहीं पुलिस का कहना है कि आगजनी की घटना की जांच की जा रही है, पिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)