रांची- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के गढ़ सारंडा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक ग्रामीण घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को जंगल में पहले से ही लगाया था, लेकिन सुरक्षा बलों की जगह ग्रामीण साहू बरजो इसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल लाया गया है.
बताया जा रहा है कि लकड़ी चुनने के क्रम में ग्रामीण आईईडी की चपेट में आ गया. आईईडी विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान वहां पहुंचे और ग्रामीण को इलाज के लिए मनोहरपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ग्रामीण का इलाज चल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)