डेस्क- शिवसेना उद्धव गुट से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ भारतीय सैनिकों के ऑपरेशन का अनुचित रूप से श्रेय ले रही है.
इसके साथ-साथ राउत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के छह आतंकवादियों को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा क्योंकि शायद वे सभी लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसा लगता है बीजेपी कार्यालय से एक दिन आपको इससे संबंधित एक प्रेस नोट मिल जाए.
इसको लेकर विवाद छिड़ना तय माना जा रहा है. वहीं, राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दल केंद्र सरकार को एक पत्र देंगे जिसमें पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों द्वारा किए गए ऑपरेशन पर राजनीति कर रही है. पीएम मोदी देश के हर राज्य में जाकर इसका प्रचार कर रहे हैं. वे सिर्फ इसका श्रेय लेने में जुटे हैं.
राउत ने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दल विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर सरकार को पत्र भी देंगे. वहीं, पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे राउत ने भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)