पटना- तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया. इस बीच उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बधाई देने वालों में तेजप्रताप भी शामिल हैं.
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को बधाई देते हुए कहा कि श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।
बता दें कि पारिवारिक कलह के बीच तेज प्रताप ने तेजस्वी को बधाई दी है. तेजस्वी दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया. राजश्री ने कोलकाता के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे पहले 2023 में राजश्री ने बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था. तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी.