पटना- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शर्त के साथ आरजेडी का समर्थन करने का ऐलान किया है. मुजफ्फरपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि अगर लालू यादव हमारी शर्त को मान लेते हैं तो जन सुराज के सभी नेता-कार्यकर्ता जी-जान से आरजेडी को जिताने में जुट जाएंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा, लालू यादव अपने परिवार के अलावे किसी को मुख्यमंत्री बनाने की बात करेंगे तो हम लोग साथ खड़े होंगे. किसी यादव के बेटे को ही वह चेहरा बनाएं और नाम का ऐलान करें.
इस दौरान प्रशांत किशोर ने तेज प्रताप यादव प्रकरण पर भी अपनी बात रखी. जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि तेज प्रताप तो आते-जाते रहते हैं. निकलते रहते हैं और आते रहते हैं. पहले भी वो सबकुछ छोड़कर वृंदावन चले गए थे. फिर से उन्हें लाया गया और मंत्री भी बनाया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)