पटना- बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी हरकत के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अजीब व्यवहार सामने आया.
कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के स्वागत के लिए लाए गमले को नीतीश नीतीश ने अचानक उनके सिर पर रख दिया. सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाया, लेकिन तब तक वह पल कैमरे में कैद हो चुका था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एलएन मिश्रा इंस्टिट्यूट में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे,.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उनका स्वागत करने के लिए बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एक गमला (पौधा सहित) लेकर पहुंचे. नीतीश कुमार ने बिना किसी झिझक के वह गमला अपने हाथ में लिया और सीधे एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया.
हालांकि सिद्धार्थ ने तुरंत ही गमला हटाकर एक अन्य अधिकारी को सौंप दिया, लेकिन तब तक वहां मौजूद कैमरों ने वह क्षण कैद कर लिया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया.