सारण- सारण में कार्य में लापरवाही बरतने पर 22 थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गयी है. सारण एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 22 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण के साथ कम से कम 2 अपराधकर्मियों के खिलाफ प्रस्ताव सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिया गया है.
दरअसल SSP डॉक्टर कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने हेतु थानावार दो आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया था.
20 मई तक अपराधकर्मियों को चिह्नित कर प्रस्ताव समर्पित करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया था, लेकिन 22 थानाध्यक्षों द्वारा ना तो अपराधकर्मियों को चिह्नित कर प्रस्ताव समर्पित किया गया और ना ही इस संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे पहले इस संबंध में SSP द्वारा समय-समय पर आयोजित बैठकों और पत्रों के माध्यम से भी इस कार्य को पूर्ण करने हेतु कहा गया था. साथ ही आदेश के उल्लंघन और लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण की भी मांग की गई थी.