डेस्क- बिहार के बेतिया से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दुल्हन की विदाई के बाद अपने घर जा रहे दूल्हे की कार को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी.
इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन समेत कार में सवार कुछ अन्य लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौक के समीप एनएच 727 पर हुई. जानकारी के अनुसार, बेतिया के रूप डीह से लालसरैया कठहिया में बारात आई थी.
22 मई की सुबह दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा अपनी नई-नवेली दुल्हन को कार से घर ले जा रहा था. इसी दौरान जौकटिया ग्रामीण बैंक के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दूल्हा-दुल्हन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.