पटना- पटना के शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एएसआई को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. एएसआई अजीत कुमार सिंह पर 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप है.
निगरानी विभाग के मुताबिक एएसआई अजीत कुमार सिंह ने पटना के राजा बाजार की रहने वाली नूरजहां से किसी मामले में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी.
आरोपी एएसआई ने उसे साफ-साफ कहा कि अगर यह रकम नहीं दी गई तो वह उसकी कोई मदद नहीं करेंगे. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद विभाग ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
निगरानी टीम ने पहले इस शिकायत की पुष्टि की और फिर एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत एएसआई अजीत कुमार को फंसाने की योजना बनाई. टीम ने महिला को एक डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर और नकली नोटों के साथ तैयार किया, ताकि पकड़े जाने पर सबूत मौजूद रहें.
जैसे ही एएसआई अजीत कुमार सादे कपड़ों में थाने के बाहर पहुंचे और महिला से पैसे लेने लगे, उस समय निगरानी टीम ने उसे घेर लिया. उसके हाथ में रिश्वत के पैसे होने के सबूत मिलने के बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)